मुंबई। पुणे जिले के भोसरी में स्थित सद्गुरु नगर में गुरुवार सुबह पानी की टंकी अचानक गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार भोसरी के सदगुरु नगर में मजदूर एक श्रमिक शिविर में रह रहे थे। यहां मजदूरों के लिए पेयजल की व्यवस्था के रूप में पानी की टंकी बिठाई गई थी। यह टंकी आज सुबह अचानक गिर गई और टंकी से दबकर पांच मजदूरों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। पानी की टंकी गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस घटना ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिये हैं। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। इस हादसे से स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version