मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने पुणे में शिवाजीराव भोसले बैंक घोटाला मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) के नेता और जिला परिषद के पूर्व निर्माण अध्यक्ष मंगलदास बांदल की 85 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसके साथ ही पुणे में हनुमंत शंभाजी खेमधरे, सतीश और यतीश जाधव की संपत्ति भी जब्त की गई है। इन मामलों की गहन छानबीन इडी की टीम कर रही है।

पुणे जिला परिषद के पूर्व निर्माण अध्यक्ष मंगलदास बंडाल मुश्किल में फंस गए हैं। मंगलदास बंडल के खिलाफ इडी ने की कार्रवाई करते हुए उनकी 85 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। मंगलदास बंडाल उपमुख्यमंत्री अजित पवार के करीबी माने जाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान मंगलदास बंधल ने सुनेत्रा पवार का प्रचार किया था।

सूत्रों के अनुसार इडी की टीम ने शिवाजी राव बैंक घोटाला मामले में मंगलदास बंडल की पुणे, सोलापुर, अहमदनगर जिलों में स्थित संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इसी मामले में इडी की टीम ने मनी लॉड्रिंग एंगल से 21 अगस्त को मंगलदास बांदल के शिक्रापुर और महमदवाड़ी स्थित आवास पर छापेमारी की थी और कई दस्तावेज बरामद किए थे। इसके बाद बांदल को गिरफ्तार कर लिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version