रांची। तमाड़ से एनडीए के प्रत्याशी राजा पीटर ने शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की है। यह मुलाकात बाबूलाल मरांडी के मोरहाबादी स्थित आवास में हुई है। बता दें कि हाल ही में राजा पीटर ने जदयू ज्वाइन किया है। जिसके बाद उन्हें जदयू ने तमाड़ सीट से उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि राजा पीटर साल 2009 में हुए तमाड़ उपचुनाव के वक्त सुर्खियों में आये। तब मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी था। पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की 9 जुलाई 2008 को बुंडू के एक स्कूल कार्यक्रम में दिनदहाड़े हत्या के बाद तमाड़ सीट खाली थी। शिबू सोरेन कान्फिडेंट थे। लेकिन तमाड़ में वे राजा पीटर से हार गये। राजा पीटर राज्य के मद्य एवं निषेध मंत्री भी रह चुके हैं। वह झारखंड जदयू के अध्यक्ष भी रहे हैं।