रांची। रांची एसएसपी ने 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। रांची एसएसपी ने संजीव कुमार को बीआइटी मेसरा ओपी प्रभारी बनाया है। बीआइटी मेसरा के तत्कालीन थानेदार को कांके थाना भेजा गया है। जयदीप टोप्पो को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है। दिवाकर कुमार को खादगढ़ा टीओपी प्रभारी बनाया गया है। चूड़ामणि टुडू को टाटीसिल्वे थाना भेजा गया है। रघुवंश कुमार को सदर थाना से सिल्ली थाना भेजा गया है।