-गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
आजाद सिपाही संवाददाता
मुंबई। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में एडमिट थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। गुरुवार को टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। यहां से उनकी अंतिम यात्रा वर्ली श्मशान घाट पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला समेत राजनीति, खेल और बिजनेस से जुड़ी कई हस्तियों ने टाटा को श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि एक युग का अंत हो गया।
गौरतलब है कि पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा को 7 अक्टूबर को भी आइसीयू में भर्ती किये जाने की खबर थी। हालांकि, उन्होंने ही इसका खंडन करते हुए कहा था कि वे ठीक हैं, रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। बुधवार की रात उनका निधन हुआ। गुरुवार सुबह रतन टाटा के पार्थिव शरीर को कोलाबा स्थित घर से नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स ले जाया गया। इस मौके पर राजकीय बैंड ने उन्हें सम्मान दिया। यहां रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने कई लोग पहुंचे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version