रांची। राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि जनकल्याण के निमित्त भाजपा झारखंड द्वारा गोगो दीदी योजना की घोषणा के बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चिंतित हैं। इसी चिंता में वे अनाप-शनाप कार्य पर उतारू हो गये हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। प्रशासनिक अमले को भी इसी काम के लिए लगाया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में सरकार बनने के तुरंत बाद 2100 रुपये प्रति माह भेजे जायेंगे। मुख्यमंत्री जी, कान खोल कर सुन लीजिए। भाजपा के कार्यकर्ता इन गीदड़ भभकियों से न डरनेवाले हैं और न ही झुकनेवाले हैं। जनता के हित में उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।