कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा महोत्सव के शांतिपूर्ण समापन के बाद अब प्रतिमा विसर्जन की बारी है। विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। विसर्जन के दौरान हादसों से बचने के लिए घाटों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर अधिक संख्या में पुलिस तैनात की जा रही है। अतिरिक्त संख्या में सफाईकर्मी भी घाट की सफाई कर रहे हैं।

लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, रविवार से अधिक संख्या में पुलिस की तैनाती की जा रही है। नदी में ज्वार के समय पानी में उछाल काफी रहता है जिससे हादसा होने का डर रहता है। इसे देखते हुए कम ज्वार के दौरान विसर्जन करने की हिदायत प्रशासन की तरफ से दी जा रही है। घाटों पर पुलिस की तरफ से लगातार माईकिंग की जा रही है। इसके अलावा, प्रत्येक घाट पर आपदा प्रबंधन की टीम मौजूद है। नाविक और गोताखोर भी तैनात किए गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version