रांची। मनी लांड्रिंग मामले की आरोपी निलंबित आइएएस पूजा सिंघल एवं सीए सुमन कुमार ने मंगलवार को इडी द्वारा जब्त दस्तावेज का कोर्ट रूम में बैठ कर अवलोकन किया एवं उसमें से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट किया। पीएमएलए कोर्ट के आदेश के आलोक में इडी ने जब्त किये गये दो बैग दस्तावेज कोर्ट में जमा किये हंै, जिसका अध्ययन पूजा सिंघल एवं सुमन कुमार द्वारा किया जा रहा है।

पूजा सिंघल को उन दस्तावेज को देखने के लिए जेल से कोर्ट लाया गया। मनी लांड्रिंग के आरोप में पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में बंद है। दरअसल, पूजा सिंघल ने वैसे जब्त दस्तावेज को दिखलाने का आग्रह अदालत से किया था, जो इडी की चार्जशीट एवं उपलब्ध कराये गये पुलिस पेपर में नहीं दर्शाये गये हैं। कोर्ट से इन दस्तावेजों को अवलोकन करने की अनुमति मिलने के बाद पूजा सिंघल जेल से इन दस्तावेज को देखने कोर्ट रूम पहुंचीं और कई घंटे इन दस्तावेजों का अवलोकन किया। वहीं इसी मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार ने भी साथ में दस्तावेज का अध्ययन किया और उसमें से कई बिंदुओं को नोट किया।

बता दें कि इंडी ने 6 मई 2022 को तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल के सरकारी और निजी आवास उनके पति अभिषेक झा और उनके सीए सुमन सिंह समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीए सुमन सिंह के आवास से इडी को 19.31 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए थे। इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इडी ने जब्त किये थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version