आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। श्रीराम लला पूजा समिति, रांची के सानिध्य में पुराना विधानसभा मैदान धुर्वा में अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है। यह पंडाल अयोध्या धाम के श्रीराम लला के मंदिर जैसा दिखेगा। मंदिर के प्रारूप के स्तंभ, शिखर एवं अन्य डिजाइनों का निर्माण अयोध्या के प्रारूप जैसा है। पूजा पंडाल को शनिवार से जनता के लिए खोला जा रहा है। पूजा पंडाल 5 से 12 अक्तूबर तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। इसका उद्घाटन शनिवार सुबह 10 बजे राज्यपाल संतोष गंगावार करेंगे। इस मौके पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।
चौधरी ने कहा कि पंडाल की लंबाई 170 फीट और चौड़ाई 120 फीट सहित पंडाल की 120 फीट ऊंचाई ने भव्य रूप ले लिया है। प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से अयोध्या में स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा जैसी रहेगी। लोग पंडाल में आकर अयोध्याधाम के श्रीराम मंदिर के प्रारूप का दर्शन प्रतिपदा से पूरे नवरात्र में लगातार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि धुर्वावासियों के द्वारा काफी उत्साह के साथ समिति को पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरे मैदान में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। सुरक्षा में 50 से ज्यादा प्राइवेट सिक्योरिटी पंडाल में अपनी सेवा देगे। संवाददाता सम्मेलन में समिति महासचिव कुणाल अजमानी, प्रेमचंद श्रीवास्तव, प्रकाश धेलिया, रोहित अग्रवाल, रोहित पांडेय, धीरज तनेजा समेत अन्य पदाधिकारी मौजद थे।