पलामू। पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे 98 पर बीरकुंवर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवाल दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर निवासी सुनील सिंह अपनी मां एतवरिया कुंवर और पांच वर्षीय बेटे गौतम कुमार के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील सिंह और एतवरिया कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एतवरिया कुंवर ने दम तोड़ दिया। सुनील सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है और इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version