लोहरदगा। पुलिस ने पंडरिया आम बागान के पास से दो युवकों कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा तथा चिरंजीवी कृष्ण को गिरफ्तार किया है। उन दोनों के पास से एक देसी निर्मित कट्टा, चार पिस्टल तथा 7.65 एमएम का 80 कारतूस एवं 8 एमएम का दो कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बेड़ो थाना कांड संख्या 90/2023 के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version