पूर्वी चंपारण। जिले के मलाही थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर एक और अपराधी को कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया ।

इसकी जानकारी देते शुक्रवार को अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मलाही थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मठिया गिरी टोला मंदिर के समीप गश्ती गाड़ी देख भागते एक युवक को खदेड़कर पकड़ा।जिसकी पहचान अंकित कुमार उर्फ रितिक के रूप में हुई वही उसका तलाशी लेने पर उसके पास से 9 एमएम का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मलाही थाना क्षेत्र के खजुरिया से नीतीश रंजन उर्फ शिबू को गिरफ्तार किया। उसके पास से भी एक देसी कट्टा एवं 335 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके साथ ही नीतीश के मोबाइल से हथियार खरीद बिक्री करने का कई साक्ष्य भी मिले है।पुलिस अब इस आधार पर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी टीम मे अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकांत सामर्थ,मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार एसआई शिवआसरे सिंह व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version