रांची। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का वायरल वीडियो प्रकरण का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। अब जामताड़ा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे ने जामताड़ा के नगर थामा में सीता सोरेन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज किए गए मामले में कहा गया है कि विधायक इरफान अंसारी के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। वीडियो में कांट-छांट की गई है। राजनीतिक लाभ के लिए जानबूझ कर छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जामताड़ा से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा कि इरफान अंसारी कोई बच्चा नहीं हैं, जिसे बोलने का ज्ञान न हो। उनपर मुकदमा करूंगी।
इरफान अंसारी के खिलाफ भी केस दर्ज
जामताड़ा से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा थाना में एफआइआर दर्ज(कांड संख्या 208/24) किया गया है। यह मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज किया गया है। वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी, होम सेक्रेट्री और जामताड़ा एसपी और डीसी से इस मामले की जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है यदि तीन दिन के अंदर जवाब नहीं मिला तो वैयक्तिक रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन जारी किया जा सकता है