रांची। झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1  पर वाहनों का आवागमन- ठहराव  कुछ दिन में शुरू हो जायेगा है। सीएम हेमंत सोरेन द्वारा उद्घाटन करने के बाद इसमें भारी वाहन व मालवाहक वाहन प्रतिदिन परिचालन शुरू कराने पर काम चल रहा है। यहीं से से अब रांची व आसपास के स्थानों में छोटे परिवहनो से गुड्स का परिवहन भी होना आरंभ होगा। राजधानी रांची व पूरे राज्य का यह पहला ट्रांसपोर्ट नगर है। जिसे 40.68 एकड़ परिसर में बनाया गया है। जुडको ने इसके साथ ही शिलान्यास के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर फेज दो पर भी काम प्रारंभ कर दिया है। इसे करीब 10 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है। 18 माह में इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बनने के बाद रांची के सुकुरहुटू में 50 एकड़ परिसर में ट्रांसपोर्ट नगर बन जायेगा जिसमें तमाम तरह की लॉजिस्टीक सुविधाएं मालवाहक वाहनों व व्यवसायिों को मिलेगी। इसमें वेयर हाउस भी बनाये जा रहे हैं। नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने परिसर का भी विगत दिनों जायजा लिया था। सचिव ने निर्देश दिया कि उदघाटन के अवसर पर यहां आने वाले नागरिकों का पुरा खयाल रखा जाये। किसी को कोई तकलीफ नही हो इसका ख्याल रखा जाये।

ऐसा बनाया गया है ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1
योजना की लागत- 113.24 करोड़ रुपये

कुल क्षेत्रफल – 40.68 एकड़

निर्माण अवधि- 24 माह

भारी मालवाहको की पार्किंग- 424 वाहन
3400 एवं 6100 वर्गमीटर के दो वेयर हाउस

120 टन क्षमता के दो धर्मकांटा

वाहनों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन

17 कामर्सियल दुकानें

ट्रांसपोर्टरों के लिए 16 आफिस

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

चालक एवं उपचालक के विश्राम के लिए 360 बेड की डोरमेट्री

मनोरंजन केंद्र एवं फूड प्लाजा

जी प्लस थ्री इंटीग्रेटेड बिल्डिंग

 

ऐसा बन रहा है ट्रांसपोर्ट नगर फेज -2
योजना की लागत -57.82 करोड़ रुपये

कुल क्षेत्रफल – 9.12 एकड़

निर्माण की अवधि- 18 माह

14 मीटर लंबाई वाले •भारी वाहनों की पर्किंग क्षमता -256

जी प्लस थ्री इंटीग्रेटेड बिल्डिंग

वाहनों के रखरखाव एव मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन

चालक एवं उपचालकों के विश्राम के लिए 84 बेड की डोरमेट्री

फूड प्लाजा एवं मनोरंजन केंद्र

रिटेल शाप -3

पुलिस चेकपोस्ट

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

शौचालय एवं स्नानागार

फायर फाइटिंग सिस्टम

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version