सिलीगुड़ी। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने लाखों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम तूफान राय है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत दादा भाई कॉलोनी का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तूफान राय मंगलवार रात ब्राउन शुगर के साथ पीसी मित्तल बस स्टैंड पहुंचा था। जिसके बाद भक्ति नगर थाने की पुलिस ने मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तूफान राय को पकड़ लिया। उसकी बैंग की तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर और भारी संख्या में प्रतिबंधित कफ सिरफ की बोतल बरामद हुई। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपये आंकी गई है। बाद में पुलिस ने तूफान राय को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। भक्ति नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version