न्यूयॉर्क। चीन ने बलाेच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और उसके सहयोगी मजीद ब्रिगेड पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में चीन के प्रतिनिधि गेंग शुआंग ने साेमवार काे संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह मुद्दा उठाया। शुआंग महासभा के 80वें सत्र में “अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद समाप्त करने के उपाय” विषय पर चीन का पक्ष रख रहे थे। शुआंग ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक स्तर पर फैलने और दाेबारा सिर उठाने से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद प्रतिरोधी स्थिति गंभीर और जटिल होती जा रही है। चीन ने आतंकवाद के खात्मे के लिए तीन प्रस्ताव रखे हैं। इसमें एक प्रस्ताव बीएलए और उसके सहयोगी मजीद ब्रिगेड पर प्रतिबंध लगाने की मांग से संबंधित है।

चीन का दूसरा प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय कानून के शासन को बनाए रखने और आतंकवाद-रोधी कानूनी ढांचे में सुधार से संबंधित है। चीनी प्रतिनिधि शुआंग ने कहा कि आतंकवाद-प्रतिराेधी ढांचे को संयुक्त राष्ट्र घाेषणा पत्र के उद्देश्यों और सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। अपने तीसरे प्रस्ताव में चीन ने व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाने और एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद-निरोधक ढांचा बनाने का प्रस्ताव किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का उन्मूलन एकीकृत उपायों के जरिए किया जाना चाहिए। गरीबी और आतंकवाद के बीच के दुष्चक्र को तोड़ने के लिए विकास के मुद्दों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।उल्लेखनीय है कि बीएलए पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत की स्वतंत्रता की मांग को लेकर आंदलनरत है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version