भागलपुर। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर शनिवार को समाहरणालय अवस्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 450 कर्मियों का नाम आज प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके नियंत्रित पदाधिकारी के विरुद्ध निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट किया जाए कि निर्वाचन के कार्य में जानबूझकर व्यवधान उत्पन्न करने के उद्देश्य से कर्मियों का नाम विलंब से भेजा गया है। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि रुग्ण एवं बीमार कर्मियों द्वारा कर्तव्य विमुक्ति के लिए दिए गए आवेदन के आलोक में सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की गई है, 400 आवेदनों में से 322 कर्मियों के कर्तव्य से विमुक्ति के लिए सिविल सर्जन से अनुशंसा प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुशंसा उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, वैसे कर्मी को बनाया जाए जिनका पे स्केल ज्यादा हो कम पे स्केल वाले को पी2 में रखा जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी के जितने भी कर्मी हैं उन सबों से मतदान करने के लिए प्रपत्र 12 प्राप्त कर लिया जाए। एक भी कर्मी का वोट छूटना नहीं चाहिए। बैठक में निर्वाचन कोषांग, वज्र गृह मतगणना कोषांग के द्वारा अपनी तैयारी के संबंध में बताया गया वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण घर-घर तक पहुंच जाए इसके लिए वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता सहायता केंद्र का निर्माण कार्मिक कल्याण कोषांग द्वारा करवाया जाएगा। जहां बीएलओ बचे हुए वोटर इनफॉरमेशन स्लिप लेकर बैठेगा उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष के लिए हंटिंग लाइन लगवा लेने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया।

ईटीपीबीएस के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 19 अक्टूबर तक ईवीएम विधानसभा वार अलग-अलग कर देने का निर्देश दिया गया। स्वीप गतिविधि के संबंध में उप विकास आयुक्त ने बताया कि घर-घर दस्तक कार्यक्रम जीविका दीदियों, सेविका, सहायिका एवं आशा द्वारा करवाया जाएगा। जिला स्तर पर चार-पांच बड़े कार्यक्रम करवाए जाएंगे। बताया गया कि दिव्यांग जनों की रैली निकाली जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version