पूर्वी सिंहभूम। सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटाडीह में नवमी की देर रात दुर्गा पूजा उत्सव के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई। जब नशे में धुत कुुुछ युवकों ने कलिंगा दुर्गा पूजा पंडाल में जमकर उत्पात मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपद्रवियों ने नशे की हालत में पहले पंडाल परिसर में हंगामा किया और फिर बाहर खड़ी कई गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर उनके शीशे तोड़ दिए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में खूंटाडीह के रहने वाले सूरज गोराई और सुमित उर्फ कल्लू सहित उनके कई साथी शामिल थे। आरोप है कि ये युवक अक्सर नशे में असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं और पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

वहीं, डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version