अररिया। बिहार के तेजतर्रार आईपीएस में शुमार सुपर कॉप के नाम से जाने जाने वाले शिवदीप वामनराव लांडे ने अररिया विधानसभा से शुक्रवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सैकड़ों समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए शिवदीप वामनराव लांडे अररिया समाहरणालय परिसर स्थित एसडीओ कार्यालय पहुंचे।जहां उन्होंने अररिया के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ रवि प्रकाश के समक्ष अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। शिवदीप लांडे के साथ रानीगंज (अजा) सुरक्षित सीट से उनके समर्थक अमन राज ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।शिवदीप लांडे और अमन राज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

इससे पहले शिवदीप लांडे ने पदयात्रा को शुरुआत शिवपुरी के वंदना हॉल से अनुमंडल कार्यालय तक पदयात्रा की।उनके साथ उनकी पत्नी डॉ ममता भी साथ रही। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद शिवदीप लांडे ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के रूप में उन्होंने सेवा की और अब जनसेवक को रूप में सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहे है।उन्होंने कहा कि उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल कर दी है और अब यह लड़ाई अररिया के युवाओं की लड़ाई है। प्राथमिकता के तौर पर थाना और प्रखंड स्तर पर निहित भ्रष्टाचार के खात्मे को अपनी प्राथमिकता करार दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस का एक सीमा तक कार्य क्षेत्र होता है और राजनीति में कार्यक्षेत्र बड़ा होता है।जहां सरकार से सीधा जवाब तलब किया जा सकता है और इसी कारण से उन्होंने सियासत की राह पकड़ी।उन्होंने अररिया से मिले अपार प्रेम और सहानुभूति से भावविभोर होने की बात कही।उन्होंने कहा कि पदयात्रा में मेरे प्रति प्रेम रखने वाले सैकड़ों युवा साथ चले। अनेक बुज़ुर्ग, माताएं और बहनें भी बड़ी संख्या में जुड़ीं और मेरा हौसला बढ़ाने का काम किया।उन्होंने कहा कि अररिया की जनता बदलाव चाहती है। जो शांति सुशासन और पारदर्शिता का बदलाव होगा। यात्रा के दौरान पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने दक्षिणेश्वरी महाकाली मंदिर और खड़गेश्वरनाथ शिव मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version