घाटशिला। घाटशिला उपचुनाव को लेकर पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग तक बड़ी तैयारियों में जुट गया है। इसी बीच चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त नजर आ रही है। वहीं लाइसेंसी शस्त्रधारकों के खिलाफ भी सख्त हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक आखिरी चेतावनी देते उन सभी लाइसेंस धारकों को 28 अक्टूबर तक का समय दिया है, और कहा है कि जिन्होंने अब तक अपने हथियार थाने में नहीं जमा कराये हैं वे तत्काल जमा करा लें।
निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इससे पहले 8 अक्टूबर को जारी एक नोटिस में 15 अक्टूबर तक हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन काफी संख्या में लोगों ने इस आदेश का पालन अब तक नहीं किया है। और इसे देखते हुए, प्रशासन ने एक बार फिर हथियार जमा करने का अंतिम अवसर दिया है।
प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि यह अंतिम मौका है और इसके बाद किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि यदि लाइसेंसधारक तय तिथि यानी 28 अक्टूबर तक अपने हथियार जमा नहीं कराते हैं, तो उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम (Arms Act) के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है।