हजारीबाग। झारखंड की हजारीबाग पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए अपराधियों के पास ने हथियार, जिंदा कारतूस और अन्य सामान भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बरही के पुलिस उपाधीक्षक अमित आंनद ने बुधवार को बताया कि पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि चार हथियारबंद अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरही की ओर लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही बरही देवचंदा मोड़ के पास पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया। जांच दल को देखकर अपराधी मोटरसाइकिल रोकने के बजाय भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।

पुलिस की पकड़ में आए अपराधियों की पहचान संतोष मुंडा (25) गुरुडीह, कटकमसांडी, हजारीबाग, दीनानाथ बेदिया उर्फ दिनेश बेदिया (34) डाड, कटकमसांडी, हजारीबाग, राहुल ठाकुर (27) सरौनी, हजारीबाग और तुलेश्वर प्रजापति (31) डाड कटकमसांडी, हजारीबाग के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल (जेएच 02 बीटी-6811 एवं हीरो स्प्लेंडर जेएच 13एच -6072), एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे पूर्व में हुई कई चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

छापेमारी दल में बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, बरही थाना के प्रभारी विनोद कुमार सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस उपाधीक्षक अमित आंनद ने बताया कि जिले में चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version