ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा लगातार बरकरार है। वीकेंड ही नहीं, बल्कि अन्य दिनों में भी फिल्म की कमाई शानदार रफ्तार से बढ़ रही है। दो अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के 13वें दिन मंगलवार को 13.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। 12वें दिन इसका कलेक्शन 13.35 करोड़ रुपये था। इस तरह फिल्म ने महज 13 दिनों में कुल 465.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। तेजी से बढ़ती कमाई के साथ ‘कांतारा चैप्टर 1’ कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसने सलमान खान की ‘टाइगर 3’ (464 करोड़ रुपये) और थलापति विजय की ‘द गोट’ (457 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रहेगी या फिर कमाई की रफ्तार में थोड़ी गिरावट आएगी। धांसू बिजनेस के दम पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version