पटना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पटना जिले में कुल 14 सामान्य प्रेक्षक, 1 पुलिस प्रेक्षक तथा 4 व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पटना जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में पटना समाहरणालय में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रेक्षकों ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में प्रेक्षकों ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की बारीकियों को विस्तार से समझाया और अधिकारियों को उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रेक्षकों ने विशेष रूप से आचार संहिता के पालन, व्यय निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्कता बरतने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं को भयमुक्त एवं सुगम मतदान वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पटना सहित संबंधित निर्वाचन कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version