दोहा, (कतर)। कतर की राजधानी दोहा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई उच्चस्तरीय वार्ता में तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम (ceasefire) को लेकर सहमति बन गई है। पिछले करीब एक पखवाड़े से दोनों देशों की सीमा पर चल रहे भीषण टकराव को समाप्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के कारण दोनों तरफ से सैन्यकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी मौतें हुई थीं।

कतर के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, कतर और तुर्की की मध्यस्थता में यह उच्चस्तरीय वार्ता सफल रही, जिसमें दोनों पक्ष तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हुए हैं। कतर ने विश्वास जताया है कि यह समझौता पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तनाव कम कर क्षेत्रीय स्थिरता (regional stability) लाने में सहायक होगा।

संघर्ष विराम के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधि अगले चरण में दोहा और इस्लामाबाद में बैठक करेंगे। इस बातचीत में पाकिस्तान की तरफ से रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ और खुफिया प्रमुख जनरल असीम मलिक शामिल हुए। वहीं, अफगान सरकार का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री मुल्ला मुहम्मद याकूब के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने किया, जिसमें खुफिया प्रमुख अब्दुल हक वकीक भी शामिल थे।

वार्ता से पहले पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि बातचीत का केंद्र बिंदु अफगानिस्तान से सीमा पार आतंकवाद (cross-border terrorism) की समाप्ति और सीमा पर शांति एवं स्थिरता की बहाली के उपाय करना होगा। इस मध्यस्थता पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई गई है कि यह चर्चा क्षेत्र में शांति स्थापित करने में योगदान देगी। दोनों देशों के बीच टकराव तब और गंभीर हो गया था जब संघर्षविराम के दौरान एक हवाई हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत हो गई थी, जिसके बाद तनाव चरम पर पहुंच गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version