नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग से हुई 8 मरीजों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने राज्य सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा कि जयपुर के अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के कारण कई मरीजों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। राज्य सरकार से मेरी अपील है कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और इस घटना की त्वरित जांच की जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version