मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में बुधवार तड़के तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य के करनाल जिले के गांव फरीदपुर निवासी महेंद्र जुनैजा का बीतों दिनों देहांत हो गया था। उनकी अस्थियां विसर्जन के लिए परिवार के लोग हरिद्वार जा रहे थे। मुजफ्फरनगर जिले के थाना तितावी क्षेत्र स्थित पानीपत-खटीमा मार्ग पर त्रिदेव होटल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार टकरा गई। इस हादसे में महेंद्र का बेटा पीयूष, महेंद्र की पत्नी माेहिनी, सुनील की पत्नी अंजू, राजेंद्र की पत्नी बिन्नी और कार चालक पानीपत निवासी शिवा की माैत हाे गई है। महेंद्र का पुत्र हार्दिक घायल है। ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।
घटना की जानकारी जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने घटना स्थल की जांच की। एसएसपी ने बताया कि आज एक दुखद दर्घटना हुई है। सुबह सात बजे के आसपास परिवार कार से अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे। त्रिदेव हाेटल के पास एक ट्रक खड़ा था। उसी ट्रक से कार टकरायी है। बताया जा रहा है कि कार का टायर फट गया था। ट्रक काे लेकर चालक फरार है।
एसएसपी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। निश्चित रूप से यह लापरवाही हुई है। ढाबा संचालकों की भी जिम्मेदारी है कि सड़क किनारे वाहन न खड़ा करवायें।