मैड्रिड। स्पेन की राजधानी मैड्रिड के एक छह मंजिला इमारत के मलबे से बुधवार काे चार लाेगाें के शव बरामद किए गए। दुर्घटना में तीन अन्य लाेगाें के घायल हाेने की भी खबर है। स्पेन की आपातकालीन सेवा विभाग ने बताया कि मध्य मैड्रिड में मंगलवार काे एक होटल की छह मंजिला इमारत उस समय ढह जब उसमें पुनर्निर्माण का काम चल रहा था। इसके चलते वहां निर्माण कार्य करने वाले उसके मलबे में दब गए। घटना के 15 घंटे बाद चार लोगों के शव बरामद किए गए। तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।

इस बीच महापौर जोस लुइस अल्मेइदा ने साेशल मीडिया मंच “एक्स” पर लिखा “गहन दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि मैड्रिड के अग्निशमन दल के लाेगाें ने इमारत के ढहने के बाद लापता हुए लोगों के शव बरामद कर लिए हैं।”

मृतकाें की पहचान तीन पुरुषों के रूप में हुई है जिनकी उम्र 30 से 50 वर्ष के बीच है। ये सभी क्रमश इक्वाडोर, माली तथा गिनी-कॉनाक्री के निवासी थे। ये सभी निर्माणस्थल पर मजदूरी कर रहे थे। मृतकाें में एक 30 वर्षीय महिला भी शामिल है जाे इस काम के लिए वास्तुकार के ताैर पर नियुक्त की गई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version