सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में हुए हमले में घायल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष से मुलाकात की और उनका हाल जाना। राज्यपाल मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित नर्सिंग होम पहुंचे। जहां उन्होंने सांसद और विधायक से बात कर हमले की जानकारी ली और उनका हाल-चाल पूछ।
नर्सिंग होम से निकलने के बाद राज्यपाल ने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है। राज्यपाल ने पुलिस की भूमिका पर भी असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो संवैधानिक तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भाजपा सांसद और विधायक बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जानने और इलाके का निरीक्षण करने नागराकाटा गए थे। उस समय मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष पर हमला किया गया था। इस हमले में सांसद को गंभीर चोट आई है।