पूर्वी सिंहभूम। जिले के घाटशिला (अजजा) विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को परमेश्वर टुडू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सबसे पहला नामांकन दाखिल किया। उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आवश्यक कागजात और शपथ पत्र जमा करते हुए औपचारिक रूप से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की।
नामांकन दाखिल करने के बाद परमेश्वर टुडू ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्षों से घाटशिला क्षेत्र की उपेक्षा होती आई है और अब समय आ गया है कि जनता स्वयं अपने प्रतिनिधि का चयन करे जो वास्तव में उनके हित में कार्य करे।
नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। समर्थकों ने परमेश्वर टुडू के समर्थन में नारेबाजी की और उन्हें फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
घाटशिला सीट अनुसूचित जनजाति (अजजा) के लिए आरक्षित है और इस सीट पर झामुमो, भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों की भी निगाहें टिकी हैं। चुनावी समीकरण को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परमेश्वर टुडू का मैदान में उतरना मुकाबले को और दिलचस्प बना सकता है।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि नामांकन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 19 अक्टूबर को होगी। वहीं उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं।