पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले की जुगसलाई पुलिस ने पार्वती घाट के पास से अपराध विरोधी जांच अभियान के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों को पकड़ा है। उनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पूर्वी सिंहभूम के नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) कुमार शिवाशीष ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात गिरफ्त में लिए गए आरोपितों में एक नाबालिग है, जिसे निरूद्ध किया गया है, जबकि दूसरे आरोपित मोहम्मद रेहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपित मो. रेहान बिष्टूपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसके पास से जो समान बरामद किये गये हैं, उनमें एक पिस्टल, कई जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बाइक शामिल हैं। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही हथियार किससे खरीदे गए थे और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाना था, इसकी जानकारी लेने के लिए आरोपित को जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
एसपी सिटी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि हथियार रखने और घुमाने वालों पर विशेष नजर रखी जाए। क्योंकि जमशेदपुर में हथियार लेकर चलना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है और इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय अभियान चला रही है।