मोहाली: तेज गेंदबाज उमेश यादव को लगता है कि इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 268 रन से ज्यादा का स्कोर बना सकती थी क्योंकि विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है और इस पर ज्यादा टर्न नहीं मिल रहा है जिससे स्पिनरों को खेलना आसान है।
यह पूछने पर कि इंग्लैंड का स्कोर पिच को देखते हुए कैसा था तो उमेश ने उत्तर दिया, मुझे लगता है कि यह बेहतर हो सकता था क्योंकि स्पिनरों को ज्यादा टर्न नहीं मिल रहा। स्पिनरों को खेलना आसान है। यह ठीक है लेकिन वे और रन बना सकते थे। विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। कुछ गेंद उपर नीचे हो रही हों लेकिन मुक्षे लगता है कि विकेट की रफ्तार वही है।
उमेश ने कहा कि गेंदबाजों को गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद कुछ समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि गेंद पुरानी होने के बाद थोड़ी मुश्किल होती जा रही है क्योंकि आपको वह तेजी नहीं मिलती। लेकिन अब भी विकेट में कुछ बाकी है। विकेट में कुछ नमी है। गेंद मूव कर रही है। उमेश ने क्रिस वोक्स को दूसरी नई गेंद से आउट करने से पहले सुबह में हसीब हमीद को पवेलियन भेजा। उन्होंने कहा कि इन हालात में गेंद को स्विंग करना संभव है।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि विकेट सपाट है, नई गेंद स्विंग नहीं होगी। अगर आपको भरोसा है तो आप नयी गेंद को स्विंग करा सकते हो। मैं और शमी जानते हैं, हम तब तक स्विंग करा सकते हैं, जब तक गेंद नई बनी रहेगी।