नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के अंतिम संस्कार के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, माकपा, भाकपा और समाजपार्टी पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल किये जाने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह दल मंगलवार को हवाना के लिए रवाना होगा और इसके यहां बृहस्पतिवार शाम तक लौटने की संभावना है।
प्रधानमंत्री कार्यालय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किये जाने वाले सदस्यों को लेकर विदेश और गृह मामलों के मंत्रालयों के साथ विचार विमर्श कर खाका तैयार कर रहा है। क्यूबा की राजधानी हवाना में दो दिन की प्रार्थना सभाओं के बाद कास्त्रो की अस्थियों को बुधवार से चार दिन तक देश भर में ले जाया जाएगा। चार दिसम्बर को दक्षिणपूर्वी सैंटियागो डि क्यूबा शहर में उनकी अस्थियों को दफनाया जाएगा। करीब 50 वर्ष के अपने शासनकाल के दौरान अमेरिका की उपेक्षा करने वाले कास्त्रो का 25 नवंबर को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।