संयुक्त राष्ट्र: मारिया शारापोवा के अप्रैल में डोपिंग के प्रतिबंध से मुक्त होने और अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिताओं में वापसी होने के बाद यह रूसी स्टार फिर से संयुक्त राष्ट्र की सदभावना दूत बन जाएगी। शारापोवा के डोपिंग में नाकाम रहने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने मार्च में उन्हें सदभावना दूत की भूमिका से निलंबित कर दिया था। वह नौ साल से संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम से जुड़ी थी।
यूएनडीपी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यूएनडीपी को यह जानकर खुशी है कि मारिया शारापोवा जल्द ही फिर से खेल में लौट सकती हैं और जब उनका प्रतिबंध अप्रैल 2017 में समाप्त होगा तो फिर हम सद्भावना दूत के रूप में उनकी भूमिका पर लगे निलंबन को भी हटा देंगे।“