वेलिंगटन: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्राइस्टचर्च शहर के पास रविवार को आये 7.4 तीव्रता वाले भूकंप के तगड़े झटके के बावजूद कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला टेस्ट मैच अपने तय समय के अनुसार ही होगा।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक भारतीय समयानुसार चार बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 दर्ज की गई थी। भूकंप का केंद्र क्राइस्टचर्च से 91 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट अधिकारियों ने बताया कि दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए क्राइस्टचर्च पहुंच चुकी हैं और यहां एक होटल में रूकी हुई हैं। पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने बताया कि होटल में रुकने के दौरान भूकंप के झटके महसूस हुए और यह वाकई बेहद डरावना अहसास था।

उन्होंने कहा, `हम छठी-सातवीं मंजिल पर थे। भूकंप की खबर सुनते ही हम वहां से बाहर निकल आए। इस दौरान होटल स्टाफ ने हमारी पूरी मदद की और हम पूरी तरह से सुरक्षित हैं।`

न्यूजीलैंड बोर्ड ने एक बयान में बताया कि इंजीनियरों ने भूकंप के बाद मैच के आयोजन स्थल का मुआयना किया है और उन्होंने इसमें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं पाया है। मैच अपने तय समय के अनुसार ही होगा।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की पुरुष एवं महिला टीम पूरी तरह से सुरक्षित है। पुरुष टीम इस समय नेल्सन में हैं और टीम को मेजबान टीम से 17 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version