नयी दिल्ली: शेयर बाजारों में कमजोर रख के बीच म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने इस महीने शेयरांे में अभी तक 10,000 रुपये का निवेश किया है।
इस तरह चालू वित्त वर्ष में अभी तक शेयर बाजारों में म्यूचुअल फंड का निवेश 31,018 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। उद्योग के जानकारों का कहना है कि शेयर बाजारांे में हालिया गिरावट के मद्देनजर कोष प्रबंधकांे की खरीदारी आक्रामक तरीके से बढ़ी है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: के आंकड़ांे के अनुसार म्यूचुअल फंड प्रबंधकांे ने इस महीने 23 नवंबर तक शेयर बाजारों में 9,900 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। कोष प्रबंधकों का मानना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव अभी जारी रहेगा और वे निचले स्तर पर निवेश जारी रखंेगे। इससे पहले म्यूचुअल फंडांे ने अक्तूबर में शेयरों में 8,106 करोड़ रुपये डाले थे। उन्होंने सितंबर में 3,841 करोड़ रुपये तथा अगस्त में 2,717 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
इससे पिछले दो महीनों जून जुलाई में म्यूचुअल फंडांे ने शेयर बाजारों से 120 करोड़ रुपये की निकासी की थी। मई में उन्होंने शेयरांे में 7,149 करोड़ रुपये डाले थे जबकि अप्रैल में 575 करोड़ रुपये निकाले थे।