लंदन: अभिनेता-कॉमेडियन रसेल ब्रांड और उनकी मंगेतर लौरा गैलाशेर ने अपनी नवजात बेटी का नाम माबेल रखा है। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार रविवार को 41 वर्षीय ब्रांड और उनकी मंगेतर गैलाशेर को पुत्री की प्राप्ति हुई थी।
रसेल ब्रांड ने ईस्ट मिडलैंड्स के नॉटिंघम प्लेहाउस में अपने एक कार्यक्रम में दर्शकों से कहा कि इस पूरे सप्ताह उन्हें शो खत्म होने के बाद लौरा और अपनी नवजात बेटी के पास जाने की जल्दी रही। ब्रांड और गैलाशेर पिछले वर्ष से एक..दूसरे को डेट कर रहे थे।