लॉस एंजिलिस: गायिका सिया फर्लर ने अपने नए गीत ‘नेवर गिव अप’ को बालीवुड अंदाज में गाया है। उन्होंने यह गीत फिल्म ‘लायन’ के लिए रिकार्ड किया है, जिसमें अभिनेता देव पटेल और निकोल किडमैन मुख्य भूमिका निभा रहे है।
एस शोबिज की खबर के अनुसार इस गीत के बोल और संगीत बालीवुड से प्रभावित है। इसका निर्माण ग्रेग कस्र्टीन ने किया है।
फिल्म की कहानी एक भारतीय लड़के की है, जो पांच वर्ष की आयु में अपने परिवार से बिछड़ जाता है और बाद में एक आस्ट्रेलियाई परिवार उसे गोद ले लेता है। फिर 25 साल बाद एक बार फिर वह अपने असली माता-पिता की खोज में निकलता है।
फिल्म में रौनी मारा और डेविड वेन्हम जैसे सितारे भी हैं। फिल्म सोरू ब्रायर्ली की आत्मकथा ‘ए लॉन्ग वे होम’ पर आधारित है। कई फिल्म उत्सवों में प्रदर्शित होने के बाद, फिल्म इस माह के अंत में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।