नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग भारत-पाक संबंधों में तनाव के मद्देनजर सीमा पर अभियानगत तैयारी का जायजा लेने के लिए आज जम्मू कश्मीर के उधमपुर का दौरा करेंगे जहां उत्तरी कमान का मुख्यालय है ।
सुहाग का दौरा पाकिस्तान द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद हो रहा है कि भारतीय सेना की गोलाबारी में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं ।
सेना के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी से रवाना हुए सुहाग को उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा तथा अन्य शीर्ष कमांडर स्थिति के बारे में व्यापक रूप से अवगत कराएंगे।
भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 29 सितंबर को लक्षित हमले किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी तेज हो गई है ।
हाल में दोनों पक्षों ने तोपों का इस्तेमाल किया है । वर्ष 2003 में संघषर्विराम की घोषणा के बाद से आधिकारिक तौर पर पहली बार तोपों का इस्तेमाल हुआ है ।