पणजी:  निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि वह अभिनेता अजय देवगन के साथ ‘अपहरण’, ‘गंगाजल’ और ‘राजनीति’ जैसी कई फिल्में कर चुके हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच एक खास रिश्ता है।

64 साल के फिल्मकार ने कहा कि उनके और अजय के बीच जो तालमेल है, उससे दोनों के लिए चीजें आसान हो जाती हैं।

झा ने यहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव :आईएफएफआई: में दसवें एनएफडीसी फिल्म बाजार से इतर कहा, ‘‘हम दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है। उनके :अजय के: काम करने की शैली के कारण उनके साथ काम करना आसान है। जीवन को लेकर उनकी समझ काफी अच्छी है। वह जिस तरह से काम करते हैं, वह दोनों के लिए उपयुक्त है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए सब के साथ काम करना आसान होता है लेकिन कुछ चीजें हैं जो अजय के साथ बेहतर काम करती हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि दोनों क्या हाल फिलहाल साथ काम करने वाले हैं, झा ने कहा, ‘‘इस समय तो ऐसा कुछ नहीं है लेकिन जैसे ही मेरे पास अच्छी पटकथा या परियोजना होगी, हम इसके बारे में सोचेंगे।’’ झा ने पिछले साल ‘राजनीति’ का सीक्वल बनाने की घोषणा की थी। इसे लेकर उन्होंने कहा कि वह अब भी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version