मुंबई:  अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘‘नूर’’ अगले साल 21 अप्रैल को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में वह एक पत्रकार के किरदार में हैं। ‘‘नूर’’ अपराध थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है और यह पाकिस्तानी उपन्यास ‘कराची, यू आर किलिंग मी..’’ का रूपातंरण है। इसकी लेखिका सबा इम्तियाज़ हैं।

29 वर्षीय सोनाक्षी ने ट्वीट किया कि फिल्म ‘नूर’’ 21 अप्रैल 2017 को आ रही है। फिल्म को पहले सात अप्रैल को रिलीज होना था। इस फिल्म के निर्देशक सुनहील सिप्पी हैं और यह फिल्म नूर के संघर्ष और एक अच्छे प्रेमी के तलाश के बारे में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version