लंदन: स्थानापन्न खिलाड़ी इस्को के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत स्पेन ने मैत्री फुटबाल मैच में इंग्लैंड को बराबरी पर रोका जबकि इटली ने जर्मनी से गोलरहित ड्रा खेला। मास्को में रूस ने हालांकि स्थानीय स्टार मागोमेद ओजदोएव के इंजरी टाइम में दागे गोल की मदद से रोमानिया को 1-0 से हराया दिया। लंदन में इंग्लैंड की टीम एडम लालना और जेमी वार्डी के गोल की बदौलत जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन स्पेन की ओर से पर्दाण कर रहे लागो एस्पास ने 89वें मिनट में मेजबान टीम की बढ़त को कम किया और फिर इस्को ने टीम को बराबरी दिला दी।

दूसरी तरफ मिलान में इटली के गोलकीपर लियालुईगी बुफोन ने सर्वाधिक 167 मैच खेलने के यूरोपीय रिकार्ड की बराबरी की। उन्होंने स्पेन के महान खिलाड़ी और साथी गोलकीपर इकेर कासिलास की बराबरी की। बुफोन अब विश्व रिकार्ड धारक मिस्र के अहमद हसन (184 मैच) से सिर्फ 17 मैच पीछे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version