नागपुर: शिवकांत शुक्ला के अर्धशतक की बदौलत रेलवे ने रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में बड़ौदा को सात विकेट से हराकर सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की। रेलवे को इस जीत से छह अंक मिले। रेलवे की टीम 113 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आज दो विकेट पर 90 रन से आगे खेलने उतरी और उसने अरिंदम घोष (00) का विकेट गंवाने के बाद तीन विकेट पर 113 रन बनाकर जीत दर्ज की।

शिवकांत ने 100 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर रेलवे को जीत दिलाई। बड़ौदा की ओर से तीनों विकेट स्वप्निल सिंह ने चटकाए। इस जीत से रेलवे के छह मैचों में नौ अंक हो गए हैं जबकि बड़ौदा पांच मैचों में तीन अंक के साथ अंतिम स्थान पर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version