लखनऊ: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए आज कहा कि जिस जगह दिन दहाड़े अपराध होते हों और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी हो, वहां कोई निवेश करने नहीं आएगा। शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘इस प्रदेश में कौन निवेश करेगा, जहां दिन दहाड़े रोड़ पर बलात्कार हो। जहां फिरौती के लिए अपहरण हो और जहां भू माफिया सक्रिय हो, जहां दंगे होते हों और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश के युवाओं की स्थिति में परिवर्तन करना चाहती है। वह चाहती है कि प्रदेश का युवा विश्व के युवा के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूती से तैयार हो। शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्र की योजनाओं को तवज्जो नहीं देती। केन्द्र की योजनाओं का फायदा प्रदेश को नहीं मिला। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा उत्तर प्रदेश के किसानों को नहीं मिला क्योंकि बीमा किस कंपनी को देना है, तय ही नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास की बात करते हैं। विकास कोई भी कर सकता है बशर्ते भू माफिया आपकी (सपा) पार्टी में ना हों और समाजविरोधी तत्व ना हों। अगर ऐसी पार्टी तो विकास किया जा सकता है।

शाह ने तंज कसा कि अखिलेश को ये सब विरासत में मिला है। इसमें सुधार नहीं हो सकता। भाजपा जिन जिन राज्यों में सत्ता में आयी, वहां कानून व्यवस्था के आंकड़े सबसे अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की सारी योजनाएं धरी की धरी रह गयीं क्योंकि कार्यान्वयन के लिए कोई एजेंसी नहीं है। लखनऊ में परिपत्रों में उलझकर रह गयीं। योजनाएं पूर्वांचल के गांवों तक नहीं पहुंचतीं। शाह ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास नहीं हो सकता। जीडीपी दर दोहरे अंक में तभी पहुंच सकती है, जब उत्तर प्रदेश विकास का इंजन बने।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version