टोक्यो:  जापान ने दो वर्षों में पहली बार एवियन फ्लू के बेहद संक्रामक प्रकोप को रोकने के लिए फार्मों के करीब 3,30,000 पक्षियों को मारने का काम शुरू किया है।

शीर्ष सरकारी प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने बताया कि उत्तरी प्रांत ओमोरी के एक फार्म में लगभग 16,500 बतखों और केंद्रीय नीगाटा प्रांत में करीब 3,20,000 मुर्गों को मारने का काम आज शुरू हुआ।

अधिकारियों ने एच 5 इंफ्लुएंजा से प्रभावित फार्म के निकट पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही उस तरफ जाने वाली सड़कों को विषाणु रहित बनाया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version