सोल:  दक्षिण कोरिया की जानी मानी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स अपने परिचालन के विभाजन की सोच रही है। इसके तहत एक धारक कंपनी होगी जबकि दूसरी कारोबार देखेगी। कंपनी ने यह घोषणा अपने शीर्ष प्रबंधन में महत्वपूर्ण बदलाव के दौरान की है। कपंनी की बागडोर वायस चैयरमैन ली जेइ- योंग संभालने जा रहे हैं जो कि इसके पैतृक सैमसंग समूह के संस्थापक ली परिवार के वंशज हैं।

इसके साथ ही कंपनी फिलहाल गैलेक्सी नोट7 की भारी विफलता और दक्षिण कोरिया में एक राजनीतिक घपले की छाया से भी उबर नहीं पाई है। बैटरी में विस्फोट की खबरों के चलते कंपनी का बहुप्रचारित उत्पाद गैलेक्सी नोट 7 पूरी तरह विफल रहा। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह अपने विभाजन पर विचार करेगी जिसके तहत एक अंशधारक कंपनी होगी जबकि एक कंपनी उत्पादन व परिचालन का काम देखेगी। इस विकल्प पर विचार के लिए कम से कम छह महीने लगेंगे। इसके साथ ही कंपनी शेयरधारकों को लाभांश भुगतान में अपेक्षाकृत 30 प्रतिशत बढ़ोतरी पर विचार करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version