काबुल.अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक सुसाइड ब्लास्ट में 27 लोग मारे गए। ब्लास्ट एक शिया मस्जिद में हुआ। घटना में 35 लोग जख्मी भी हुए हैं। लोकल मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट राजधानी काबुल के दारुल अमन एरिया में हुआ। बाकिर-उल-उलूम मस्जिद के अंदर घुसने के बाद एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया।
मरने वालों में बच्चे भी शामिल…
– काबुल पुलिस सीआईडी चीफ फरीदन ओबैदी ने 27 लोगों के मारे जाने की बात कन्फर्म की है।
– मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
– तालिबान ने इस ब्लास्ट में हाथ होने से इनकार किया है।
– तालिबान के स्पोक्सपर्सन जबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा- ‘इस घातक हमले में हमारे संगठन का हाथ नहीं है।’
लोग नमाज पढ़ रहे थे, तभी हुआ धमाका
– अली जन नाम के चश्मदीद ने कहा- ‘मैं मस्जिद में ही था, लोग नमाज पढ़ रहे थे, तभी मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी, खिड़कियों के शीशे टूट गए, मैं चिल्लाते हुए बाहर बाहर भागा।’
– लोग अशुरा के 40 दिन बाद पड़ने वाले अरबईन सेरेमनी के लिए मस्जिद में इकट्ठा हुए थे।
काबुल में सुबह भी हुआ था एक ब्लास्ट
– काबुल में सोमवार सुबह भी एक ब्लास्ट हुआ था।
– काबुल पुलिस के स्पोक्सपर्सन बशीर मुजाहिद ने बताया- बगरामी डिस्ट्रक्ट में हुए इस ब्लास्ट में 2 लोग घायल हुए थे।
– चश्मदीदों के मुताबिक, अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) के सोल्जर्स इस धमाके में जख्मी हुए।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version