रांची: चैंबर भवन में डिपार्टमेंट आॅफ सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स एवं फेडरेशन आॅफ झारखंड चैंबर आॅफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जीएसटी के प्रारूप के बारे में सदस्यों को विस्तार से बताया गया। सदस्यों ने जीएसटी से संबंधित कई सवाल पूछे, जिनके जवाब विभाग के अधिकारियों द्वारा दिये गये। सदस्यों को प्रोजेक्टर द्वारा जीएसटी का प्रारूप दिखाया गया। कार्यशाला में चैंबर के महासचिव रंजीत कुमार गाड़ोदिया, अनिल गाड़ोदिया, कोषाध्यक्ष सोनी मेहता, पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार टिबडेÞवाल, दीनदयाल वर्णवाल, जेसिया के अध्यक्ष योेगेंद्र कुमार ओझा, फिलिप मैथ्यू, अंजय पेचरीवाल, दीपक कुमार मारू, अनिल कुमार साबू, हेमंत साबू, विपुल झा, राहुल गुप्ता, डीके झा, अभय कुमार, धनंजय रायपत, सतीशचंद्र भार्गव, रोहित चौधरी, अनिल अग्रवाल, मनोज काबरा, उमेश कुमार गुप्ता, जीपी गुप्ता, सूरज चौधरी, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स विभाग की ओर से एमएस दोराई, उपायुक्त आरआर टोप्पो, आरके साहू, नीारज कुमार, मनोज कुमार शर्मा उपस्थित थे।
नागरिकों को सहयोग करेगा चैंबर
शहर में 500 एवं 1000 रुपये के नोटों को बदलने एवं पैसों की निकासी के लिए बैकों में नागरिकों की भीड़ काफी बढ़ती जा रही है। इससे आम नागरिकों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में चैंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि उनकी सहायता के लिए बैंकों के सामने टेंट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था एवं जलपान (चाय, विस्कुट) की व्यवस्था की जायेगी, जिससे नागरिकों को राहत मिल सके।