नयी दिल्ली:  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अब एक हजार रुपये के नये नोट नहीं आयेंगे और आज 22500 एटीएम तकनीकी तौर पर अद्यतन हो जायेंगें।
सूत्रों के अनुसार श्री जेटली ने एक हजार रुपये और 500 रुपये के नोटों का प्रचलन बंद किये जाने से उपजी स्थिति की यहां समीक्षा की है जहां बताया गया है कि धीरे धीरे भीड़ में कमी आ रही है। इसके बाद श्री जेटली ने कहा कि देश में दो लाख से अधिक एटीएम है और अाज तक 22500 एटीएम तकनीकी तौर पर अद्यतन हो जायेंगे।

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए वित्तमंत्री ने बताया आज 22,500 एटीएम्स में नए नोटों को सपोर्ट करने वाला प्रोग्राम डाल दिया जाएगा। इन एटीएम्स के चालू हो जाने के बाद देश में लाइनों में खड़े लोगों की संख्या में काफी कमी आएगी।

उन्होनें कहा कि बैंकों के बाहर लंबी कतारों में घंटों खड़े रहने वालों तक पैसा पहुंचाने के लिए सरकार संघर्ष कर रही है। एक हजार की नई नोट आने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि अभी एक हजार को नोट जारी नहीं किया जाएगा।

आम आदमी को राहत की खबर देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जिस परिवार में शादी होगी उस परिवार शादी के लिए बैंक ढाई लाख रुपए देगें। यानी परिवार बैंक में जमा अपने पैसों में ढाई लाख रुपए एक बारे में निकाल सकेगा।

पुराने एटीएम्स में सबसे दिक्कत 2000 रुपए के नोट की साइज, वजन ओर डिजाइन को लेकर हो रही थी क्योंकि ऐसी नोटों को सपोर्ट करने वाला एटीएम्स में प्रोग्राम नहीं था।

हालांकि एचटी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देशभर में करीब दो लाख एटीएम हैं ऐसे सिर्फ 10 फीसदी एटीएम ही चालू हो पाएंगे। इस पहले सरकार ने कहा था देश में मौजूद सभी एटीएम्स को दुरुस्त करने में करीब तीन सप्ताह का समय लगेगा।

वहीं बैंकों के बाहर लगी लंबी कतारों को कम करने के लिए सरकार ने गुरुवार से 4500 रुपए बदलवाने की बजाए मात्र दो हजार रुपए बदलवाने का नियम लागू कर दिया है। अरुण जेटली ने कहा कि यह नियम इसलिए बनाया गया कि बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइनों को कम किया जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version