नई दिल्ली:  सरकार ने यातायात की सुचारू आवाजाही के लिये राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल से छूट की समयसीमा बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी है।

बड़े नोटों पर पाबंदी की 8 नवंबर को की गयी घोषणा के बाद इससे पहले, यह छूट 11 नवंबर तक दी गयी थी। बाद में इसे बढ़ाकर 14 नवंबर और फिर 18 नवंबर किया गया था।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिये टोल को अब 24 नवंबर की आधी रात तक निलंबित करने का फैसला किया गया है।

यह निर्णय राष्ट्रीय राजमार्गों पर गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने तथा नकदी समस्या से जूक्ष रहे लोगों को राहत प्रदान करने के मकसद से किया गया है। पांच सौ और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी के बाद से बैंकों तथा एटीएम पर नकद निकासी के लिये लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

टोल निलंबित की तारीख बढ़ाए जाने के संदर्भ में सभी कंपनियों, परिचालकों तथा कर संग्रह करने वाली अन्य एजेंसियों को निर्देश जारी किये गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version