जम्मू: अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के दौरे पर पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि देश की एकता और संप्रभुता को सुरक्षित करने के लिए सीमा पर तैनात जवान ही असल हीरो हैं। कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ बातचीत करते हुए 65 वर्षीय पाटेकर ने कहा, ‘‘मोर्चे पर तैनात वर्दी वाले जवान हमारे असल हीरो हैं, देश की एकता की रक्षा करने के लिए वे हर दिन संघर्ष करते हैं।’’ वे हीरानगर और कठुआ में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे थे।

पाटेकर ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत बड़े हथियार नहीं बल्कि जवान हैं। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस तरह के दौरों से जवानों का मनोबल बढ़ता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version